Raveena Tandon: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो इस लिस्ट में निश्चित तौर पर रवीना टंडन का नाम शामिल है। यह बात सच है कि आज एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की टॉप मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है। क्या आपको पता है कि वह अपने गुस्से पर कभी भी कंट्रोल नहीं कर पाती है। यह बात सच है कि गुस्से की वजह से उन्हें कई कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा है और वह सेट पर भी हंगामा कर चुकी है। आज यानी 26 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है। ऐसे मौके पर आइए जानते हैं गुस्से की वजह से रवीना टंडन आखिर क्यों आई थी विवादों में।
इस स्टार को सेट से बाहर निकाल चुकी रवीना
अगर रिपोर्ट्स की माने तो रवीना टंडन ने एक बार एक बच्चे को सेट से बाहर निकलवा दिया था। दरअसल वह अपने ब्लॉकबस्टर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग कर रही थी। इस दौरान एक बच्चा उन्हें देखे जा रहा था और इस वजह से परेशान रवीना ने उसे सेट से बाहर निकाल दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह थे।
सौतन पर भड़की थी रवीना
आज रवीना टंडन अनिल थडानी के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है लेकिन क्या आपको पता है कि अनिल की पहली शादी नताशा सिप्पी से हुई थी। जी हां, नताशा को तलाक देने के बाद अनिल ने रवीना से शादी की थी। ऐसे में रवीना और नताशा की मुलाकात अनिल ने एक पार्टी के दौरान करवाई थी। अगर सूत्रों की माने तो इस पार्टी में नताशा बार-बार अनिल के करीब आने की कोशिश कर रही थी। यह बात रवीना को पसंद नहीं आई और उन्होंने खुलेआम सबके सामने नताशा पर जूस फेंक दिया।
अजय देवगन संग हुई थी खूब लड़ाई
किसी समय में अजय देवगन और रवीना टंडन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। कहा जाता है कि दोनों के बीच करिश्मा कपूर आ गई थी जिसकी वजह से यह रिश्ता टूट गया।लेकिन यह भी कहा जाता है कि रवीना अजय से धोखा खाने के बाद टूट चुकी थी और वह सुसाइड करने की भी कोशिश कर चुकी हैं।
अक्षय कुमार को लेकर हुई थी बेबाक
अक्षय कुमार संग टूटी हुई सगाई की वजह से सोशल मीडिया पर रवीना टंडन को आए दिन सवालों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में एक बार वह बेबाक होकर इस बारे में चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि पता नहीं क्यों उन्हें यह समझ नहीं आता कि लोग आगे क्यों नहीं बढ़ सकते हैं।