मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इसके अलावा वे अक्सर अपने लुक्स और फिगर को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर जिम लुक में स्पॉट किया जाता है.
दरअसल मलाइका सैलून के बाहर ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ ग्रे प्रिंटेड शॉर्ट्स पहने नजर आईं. इस दौरान उन्होंने हल्के गुलाबी पंग की हवाई चप्पल पहनी थी और ब्लैक गॉगल्स लगाए थे. लेकिन हर किसी का ध्यान मलाइका के पैरों की तरफ गया. एक्ट्रेस के दाए पैर के ऊपरी तरफ एक बड़ा निशान दिखाई दिया, जो कि जलने जैसा लग रहा था.
निशान देखकर यूजर्स न किया ट्रोल
फैंस को हुई मलाइका की फिक्र!
कुछ फैंस मलाइका के पैर पर यह निशान देखकर उनकी फिक्र करते भी दिखाई दिए. एक शख्स ने लिखा- 'पूल साइड पर स्लिप होने जैसा लग रहा है.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'उनका वो पैर देखो. कुछ हुआ है, हल्थ इशू.'
एक यूजर ने दावा किया, 'हैवी वेट एक्सरसाइज की वजह से हुआ है, ब्लड क्लॉट.' एक यूजर ने पूछा, 'ये बर्थमार्क है क्या इतना बड़ा.'