अंकिता लोखंडे हुईं थीं कास्टिंग काउच का शिकार, कमरे में अकेले बुलाकर प्रोड्यूसर ने रखी थी साथ सोने की..


 बिग बॉस 17 में टीवी और फिल्मों की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे ने भी एंट्री मारी है। इस दौरान अंकिता लोखंडे की कुछ खबरें अचानक चर्चा में आ गई हैं और उनका कास्टिंग काउच वाला बयान अचानक खबरों में है।

एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने साथ कास्टिंग काउच का खुलासा किया था और बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ सोने की मांग रखी थी। अंकिता की मानें तो जब वो महज 19 या 20 साल की थीं और एक साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थीं, इस दौरान उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश हुई थी।

जबकि दूसरी घटना तब हुई जब वह काफी मशहूर टेलीविजन स्टार बन चुकी थीं। एक पोर्टल से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा था, ये वो दौर था जब ऑडिशन के लिए पहुंची थीं और उनसे कहा गया था कि आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा।


हालांकि अंकिता ने बताया का, मैं बहुत होशियार थी, मैं उस कमरे में अकेला थी और 19 या 20 साल का थी, और मैंने उससे पूछा, 'आपका निर्माता किस प्रकार का समझौता चाहते हैं? क्या मुझे पार्टियों या डिनर के लिए जाना पड़ेगा।'' जब उस शख्स ने सीधे प्रोड्यूसर के साथ सोने के लिए कहा तो एक्ट्रेस भड़क गई।

उन्होने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि आपका निर्माता काम करने के लिए बहुत प्रतिभाशाली लड़की नहीं, बल्कि सोने के लिए एक लड़की चाहता है।'' इतना कहकर अंकिता वहां से निकल गई थी। हालांकि बाद में उस प्रोड्यूसर ने माफी मांगी और फिल्म में काम करने के लिए कहा। लेकिन अंकिता लोखंडे मना कर चुकी थीं।


दूसरी घटना


अंकिता लोखंडे ने बताया था कि, "मैं फिल्मों के लिए लौटी तो उस शख्स ने अजीब तरह से हाथ मिलाया वो सही टच नहीं था। वह एक बड़े अभिनेता थे, मैंने तुरंत अपने हाथ उससे दूर कर लिए। मैं यह जानती था, अब मेरा यहां कुछ नहीं होगा क्योंकि यह देने और लेने वाली बात है। मैं समझ गई और मैं वहां से चली गई।''


अंकिता लोखंडे फिलहाल बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं और देखने वाली बात होगी कि उनका सफर कितना लंबा रहता है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post