फैशन में फैला उर्फी बुखार, चपेट में आई बिजनेसमैन की पत्नी... हाल बेहाल दिखी टी सीरीज की मालकिन


 टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपने सेक्सी लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। अब एक बार फिर से दिव्या खोसला कुमार का एक नया लुक सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो गया है।

दरअसल, उर्फी ने फैशन की दुनिया में जो क्रांति खड़ी है उसे लगभग सभी हसीनाएं फॉलो करती दिखाई दे रही हैं।

ऐसे में अब दिव्या खोसला कुमार के लुक को भी उर्फी जावेद के बोल्ड फैशन सेंस से कॉपी बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि फैशन के मामले में दिव्या भी उर्फी को कॉपी करने लगी हैं। दिव्या खोसला कुमार के इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो हसीना इस दौरान ब्लैक बोल्ड ब्रालैट टॉप में अपनी टोन्ड फीगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं।


दिव्या ने अपने इस लुक को डेनिम जींस और बंधे बालों के साथ टीम अप किया। इसके साथ ही काले दस्ताने उनके लुक में और ज्यादा जान फूंक रहे थे। वहीं मेकअप की बात करें तो दिव्या इस दौरान न्यूड रिफ्रेशिंग मेंकअप में दिखाई दे रही थीं। और वो पैपराजी से खूब मस्ती और बातें करती नजर आईं।


दिव्या ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि अब वो ठीक है। बता दें कि दिव्या को फूड प्वाइजिनिंग हो गई थी। इसके साथ ही कुछ समय पहले दिव्या की मां का भी निधन हो गया था जिसके बाद दिव्या काफी मुश्किल से संभली। बता दें कि दिव्या 35 साल की है और उनका एक बच्चा भी है हालांकि जिस तरीके से दिव्या ने खुद को मेंटेंन किया उससे कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post