सलमान खान की भांजी के साथ चिपक चिपककर पोज दे रहे थे ऑरी, लोग बोले- कोई इसको बताओ वो कौन है''

 











मेगास्टार सलमान खान के साथ उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अक्सर नजर आती रहती हैं। दरअसल काफी जल्दी अलीजेह हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। हालांकि इस दौरान उनको लेकर किसी और वजह से चर्चा है।

उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो ऑरी अवंतरमणि के साथ पोज दे रही हैं। इस तस्वीर में ऑरी काफी क्लोज और चिपककर अलीजेह के साथ पोज दे रहे हैं। हालांकि दोनों दोस्त हैं लेकिन सलमान खान के फैंस और लोग कमेंट्स करते हुए उनको चेतावनी दे रहे हैं।









कुछ लोगों का कहना है कि शायद इस बंदे को नहीं पता है कि वो किसकी भांजी है। एक ने लिखा, ''ये सही बंदा है किसी के साथ भी लिपट जाता है।'' एक ने लिखा, ''कौन है ये बिना सिग्नल का मोबाइल।'' एक ने लिखा, ''इसको कोई बताओ वो सलमान भाई की भांजी है।''










एक का कहना था, ''मार्केट में नए बवासीन का स्वागत है।'' एक ने लिखा, ''ये एलियन कोनसी दुनिया से आया है।'' एक का कहना है, ''365वीं बार पूछ रहा हूं, कौन है ये शख्स।'' इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं। हालांकि अलीजेह ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है।









इस दौरान ऑरी ने सिर्फ अलीजेह के साथ ही नहीं बल्कि अनन्या पांडे, शनाया कपूर, करण जौहर और संजय कपूर के साथ भी पोज दिए थे। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। अक्सर देखा जाता है कि ऑरी अभिनेत्रियों के साथ पोज देते हुए नजर आते हैं।










अलीजेह अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान ने उनकी पहली फिल्म की घोषणा की है जिसका नाम 'फैरे' है। सलमान खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी की अलीजेह की शुरुआत कैसी होगी और लोग उनको कितना ज्यदा पसंद करेंगे।









Post a Comment (0)
Previous Post Next Post