सलमान खान के पॉपुलर शो बिग-बॉस 17 की शुरूआत हो चुकी है। इस बार घर में 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, जिसमें कुछ टीवी जगत के मशहूर सेलिब्रिटीज हैं, कुछ सोशल मीडिया स्टार्स हैं, जबकि एक नाम जो काफी चर्चा में है, वो है सना रईस खान, जो कि एक वकील हैं।
बता दें, सना रईस खान पेशे से एक क्रिमिनल वकील हैं। जो तब चर्चा में आई थी, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में गिरफ्तार हुए थे। आर्यन खान के ड्रग्स केस में काम करने वाली वकीलों की टीम में से एक थीं सना रईस खान।
काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत दर्ज
बहरहाल, बिग बॉस में सना की भागीदारी को लेकर विवाद शुरु हो चुका है। बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष जे दुबे ने सना के शो में हिस्सा लेने पर आपत्ति जताई है और इसे 'बार काउंसिल के नियमों का उल्लंघन' बताया है। वकील ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में भी शिकायत दर्ज कराई और इसे 'पेशेवर कदाचार का गंभीर मामला' बताया।
वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिकायत पत्र शेयर किया और लिखा, "मैंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को औपचारिक रूप से सूचित किया है कि वकील सना रईस खान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया है जो बार काउंसिल के नियम का उल्लंघन है।
बता दें, सना एक क्रिमिनल वकील हैं जो बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपियों का प्रतिनिधित्व किया है। आर्यन खान केस के अलावा, शीना बोरा हत्याकांड में सना ने मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पैरवी की थी.