करण जौहर का सबसे फेमस शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. इसी बीच इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें शो के पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के इस पावर कपल को एकसाथ मस्ती करते देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
रणवीर ने कहा- ठरकी अंकल
करण जौहर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'कॉफी विद करण 8' का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो दीपिका-रणवीर का जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं. करण जैसे ही कपल को उनके लाजवाब लुक्स के लिए कॉम्प्लीमेंट देते हैं, रणवीर मजाकिया अंदाज में कहते हैं 'थैंक्यू ठरकी अंकल'. एक्टर की इस मस्ती का जवाब देते हुए करण भी कहते हैं, 'तुझसे तो मैं बाद में बात करूंगा.'
रणवीर-दीपिका की सीक्रेट सगाई
इसके बाद मस्ती-मजाक का दौर शुरू होता है. बाद में करण यह कहते हुए नजर आते हैं कि आप दोनों ने 2015 में ही सीक्रेट सगाई कर ली थी. तब रणवीर ने इसमें हांमी भरते हुए कहा, 'हां, मैने 2015 में ही दीपिका को प्रपोज कर दिया था. इसके पहले की कोई और उन्हें ले जाए मैं चप्पल रखकर आ गया था.' दीपिका ने भी हंसते हुए इस किस्से को कंफर्म किया और कहा, 'एडवांस बुकिंग.'
शादी के विजुअल्स
'कॉफी विद करण 8' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. चर्चा है कि इस शो में दीपिका-रणवीर अपनी शादी के कुछ एक्सक्लूसिव विजुअल्स शेयर कर सकते हैं. कपल ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ कुछ घरवाले और दोस्त ही शामिल हुए थे. बात करें करण के शो कि तो यह पहली बार होगा जब दीपिका-रणवीर एक साथ इस शो में नजर आएंगे.