काजोल की निकली हुई तोंद देख भड़क गए यूजर्स, बोले- इसको क्या हुआ, प्रेगनेंट है क्या?


 किसी अवॉर्ड शो में जब सितारों की महफिल जमती है तो तारीफों के साथ साथ उनकी ट्रोलिंग को लेकर भी चर्चा होती है। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजोल बुरी तरह से ट्रोल की जा रही हैं।











ब्लैक कलर के बेहद टाइट आउटफिट में काजोल जियो ओटीटी अवॉर्ड्स पर पहुंची थीँ। इस दौरान काजोल की तोंद साफ साफ निकली हुई नजर आ रही है। जाहिर है कि काजोल ने ब्लैक कलर की ड्रेस इसीलिए पहनी थी कि वो अपने पेट छिपा सकें।









हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वो ट्रोल हो रही है। लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं वो पढ़कर आप काफी हैरान होने वाले हैं। हाथों से जालीदार और नीचे कटी इस ड्रेस में काजोल बेहद असहज लग रहीं थीं लेकिन अपनी मुस्कुराहट के पीछे उन्होने इसको छिपाया हुआ था।


उन्होने ज्यादा देर पैपराजी को पोज नहीं दिया। लोगों के फनी कमेंट्स आपको हैरान करने वाले हैं। एक ने लिखा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस आकार या रंग के हैं...लेकिन अपने आकार के अनुसार कपड़ों को बनाने का प्रयास करें...।''










एक ने लिखा, ''उन कपड़ों में वो बहुत असहज लग रही है.. 3 महीने की गर्भवती लग रही है.. कम से कम अंडरवियर टमी बेल्ट को छिपा लें।'' एक ने लिखा, ''उसे क्या हुआ..हे भगवान, लेकिन क्यों।'' एक ने लिखा, ''मोटी हो गई है।'' एक ने लिखा, ''लगता है बेबी होने वाला है, अजय भइया मुबारक हो।









इस तरह के तमाम कमेंट्स सामने आ रहे हैं जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी हैँ। हालांकि काजोल की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन इस ट्रोलिंग पर नहीं आया है। वर्कफ्रंट पर काजोल कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं जो कि अगले साल सामने आने वाले हैं। फिलहाल आप देखिए उनका ये वीडियो जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है...











Post a Comment (0)
Previous Post Next Post