आर्यन खान ड्रग केस की वकील सना रईस खान बनेंगी बिग बॉस का हिस्सा?


 कंट्रोवर्शियल लेकिन टीआरपी की रेस में टॉप 10 में बने रहने वाला 'बिग बॉस 17' का आगाज अब से कुछ ही घंटों में होने वाला है। शो के वीडियो और एक्सक्लुजिव प्रोमो सामने आ चुके हैं। सलमान खान फुल स्विंग में कंटेस्टेंट्स का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आखिरी वक्त पर कंटेस्टेंटस की लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं।


मनस्वी ममगई ने किया बैकआउट

'बिग बॉस 17' में कई कंटेस्टेंट्स एंट्री ले चुके हैं। अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय जैसे कंटेस्टेंट्स शो में तड़का लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, अब सुनने में आया है कि पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस मनस्वी ममगई ने लास्ट मिनट पर बैकआउट कर लिया है। वह शो का हिस्सा नहीं होंगी। उनकी जगह मेकर्स ने लॉयर सना रईस को साइन किया है।

कौन हैं सना रईस?

ऐसी चर्चा है कि सना को रातोंरात साइन किया गया है। बता दें कि सना रईस, आर्यन खान के ड्रग केस के वकीलों में से एक थीं। उन्होंने अविन साहू को रिप्रेजेंट किया था, जो ड्रग मामले में जमानत पाने वाले व्यक्ति थे।

बिग बॉस 17' के कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

अंकिता लोखंडे<

विक्की जैन

ईशा मालवीय

मुनव्वर फारुखी

मनारा चोपड़ा

अभिषेक कुमार

सना रईस

ऐश्वर्या शर्मा

नील भट्ट

सनी आर्य

अनुराग डोभाल

रिंकु धवन

जिगना वोरा

सोनिया बंसल

यूरोपियन थीम पर है 'बिग बॉस 17'

'बिग बॉस 17' की हाउस थीम यूरोपियन डिजाइन पर बनी है। पूरे घर को इसी थीम के साथ सजाया गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स को 'दिल, दिमाग और दोस्ती' की थीम पर घर में सर्वाइव करना होगा। जिन कंटेस्टेंट्स को 'दिल बेडरूम' अलॉट होगा, उन्हें अटैच वॉशरूम दिया जाएगा।


इसके अलावा कन्फेशन रूम डार्क थीम में है। घर का एंट्रेस हॉर्स शेप गेट में बना है। यानी हर बार ट्रॉफी पर जो इमेज देखने को मिलती है, उसे मेकर्स ने एंट्रेस में उतारा है। 'बिग बॉस 17' रविवार 15 अक्टूबर से रात 9 बजे से शुरू हो रहा है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post