बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'मिशन रानीगंज' हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। लेकिन उनकी यह मूवी दर्शकों पर अपना इंप्रेशन जमाने में नाकाम साबित हुई।
फिल्म की कमाई भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही। ऐसे में अब अपने करियर को बचाने के लिए अक्षय कुमार डेली सोप क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पास पहुंचे हैं। खबरों की मानें तो अपकमिंग मूवी के लिए खिलाड़ी कुमार ने एकता कपूर से हाथ भी मिलाया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ-साथ इस फिल्म में प्रियदर्शन का भी हाथ होगा। सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार और प्रियदर्शन बीते कई दिनों से एक फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात 'सिंघम अगेन' के सेट पर हुई थी। इस दौरान प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के सामने एक फिल्म का आइडिया पेश किया, जिसे खुद खिलाड़ी कुमार ने भी खूब पसंद किया।
अक्षय कुमार के खाते में हैं कई फिल्में
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खाते में इस वक्त काफी फिल्में हो चुकी हैं। इस लिस्ट में 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हेरा फेरी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'सिंघम अगेन' शामिल है।