फवाद खान समेत बॉलीवुड में फिर से काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हटाया 7 साल से लगा बैन


 भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को सात साल हो गए हैं। फवाद खान, माहिरा खान, आतिफ असलम, अली जफर, राहत फतेह अली खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार, जो भारतीय सिनेमा में काम कर चुके थे, उन्हें भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में इस बैन को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि देशभक्त होने के लिए किसी को दूसरे देश, विशेषकर पड़ोसी देश के लोगों के प्रति दुश्मनी की भावना रखना जरूरी नहीं है।


कला दो देशों के बीच शांति लाती है

केस की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस सुनील बी शुक्रे और फिरदौस पूनीवाला ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध की वजह से सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा नहीं मिलता। कला, संगीत, खेल, संस्कृति, नृत्य आदि ऐसी चीजें हैं, जो राष्ट्रीयता से ऊपर हैं। और वास्तव में दो देशों के बीच शांति, एकता और सद्भाव लेकर आती हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों पर क्यों लगाया गया था बैन!

बता दें, बात 2016 की है, जब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का संकल्प लिया था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच एंटरटनमेंट के मामले में हर तरह का बैन लगा दिया गया है। भारत की फिल्में न पाकिस्तान में रिलीज होती है और न पाकिस्तान की फिल्में यहां। साथ ही पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम करने पर भी बैन लगा दिया गया था।

बता दें, पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगाने की याचिका एक सिने वर्कर फैज अनवर कुरैशी ने दायर की थी, जिसके बाद इसे बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने लाया गया।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post