Avneet Kaur: बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर ने अब इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. 22 साल की ये टीवी एक्ट्रेस ने अब फिल्मों में भी अपने हाथ आजमा लिए हैं. अवनीत ने हाल ही में अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में लोगों की उनके कातिलाना फीगर से भी ज्यादा लिप फिलर्स पर निगाहें टिक गईं.
अवनीत ने शेयर की दिलकश तस्वीरें
अवनीत कौर ने सोमवार, 16 अक्टूबर को अपने बर्थडे की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें इटली की हैं. बता दें कि एक्ट्रेस अपने पूरे बर्थडे विक में इटली में ही थीं. उनकी तस्वीरों ने भी लोगों का जमकर ध्यान खींचा है.
लोगों को नजर आया लिप फिलर
अवनीत की इन तस्वीरों में कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती देखी तो कई सारे लोगों को सिर्फ उनके होंठ ही नजर आए. सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को कम उम्र में लिप फिलिंग कराने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, इन तस्वीरों को देखकर यह बताना जरा मुश्किल है कि एक्ट्रेस ने वाकई सर्जरी कराई है या फिर लप प्लम करने वाले बाम का इस्तेमाल किया है.