मुनव्वर फारुखी से लेकर अंकिता लोखंडे तक जानिए बिग बॉस 17 में कौन ले रहे हैं सबसे अधिक फीस


 Bigg Boss 17 : रविवार(15 अक्टूबर) को बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. जिसमे होस्ट सलमान खान ने शो में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को घर में एंट्री दी. दरअसल इस बार शो में कई बड़े नाम दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते फैन्स सीजन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 17 में नजर आने वाले सबसे बड़े नामों में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हैं जोकि अपनी पति विक्की जैन के साथ घर में नजर आएगी. इसके आलावा कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक उप में धूम मचाने वाले स्टैंडिंग कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी ने भी बिग बॉस घर में एंट्री ली है. बात अगर सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले प्रतियोगी की करें तो वह मुनव्वर शो के सबसे महंगे प्रतियोगी होंगे.

Bigg Boss 17 में मुनव्वर फारुखी को मिलेगी सबसे अधिक फीस    

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में नजर आने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के घर में अपने पति के साथ एंट्री ले चुकी हैं. टेलीचक्कर की खबर के अनुसार उन्हें एक हफ्ते के लिए 10-12 लाख रूपए फीस मिल रही हैं.


इसके आलावा सीजन के सबदे महंगे प्रतियोगी की बात करें तो मुनव्वर को बिग बॉस 17 में सबसे अधिक फीस मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार वह एक एपिसोड के लिए 7-8 लाख रूपए चार्ज कर सकते हैं और इसके साथ ही वह बिग बॉस के सबसे महंगे प्रतियोगी भी बन जाएंगे.

बिग बॉस 17 घर में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रतियोगियों में मन्नारा चोपड़ा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, नवीद सोले, अनुराग डोभाल सारा रईस खान, जिगना वोरा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सोनिया बंसल, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, सनी आर्य उर्फ तहलका, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत महाशेट्टी, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय हैं.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post