न्यूड सीन के कारण फूट-फूटकर रोई थी संजय दत्त की ये हीरोइन, 16 साल की बाली उम्र में…


 आज हम बात कर रहे हैं उस एक्ट्रेस की, जिसकी शादी 19 साल की उम्र में हो गई थी. शादी के तुरंत बाद विदेश चली गई थी. पति ने इंडस्ट्री में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी. यह कोई और नहीं, बल्कि सोनम हैं. सोनम खान के नाम से भी लोग इन्हें जानते हैं. पर इनका असली नाम ‘बख्तावर खान’ है.

साल 2012 की एक शाम स्विट्जरलैंड में स्थित घर में एक महिला घर का सारा सामान पैक कर रही है. बेटे को कह रही है कि जल्दी करो, वरना फ्लाइट छूट जाएगी. एक ओर उसके मन में अपने देश, अपनी मिट्टी पर वापस लौटने की खुशी है तो दूसरी ओर उसके अंदर गुस्सा भरा है. उस एक बात का मलाल है जो उसने पति की वजह से पीछे छोड़ दी, ‘बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने की’. पर वो कहते हैं न, देर आए दुरुस्त आए.

महिला, बेटे के साथ भारत लौट आती है. उम्र होती है 40 प्लस. मुंबई में रहने के लिए ठिया ढुंढती है और फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक की तैयारी शुरू करती है. एक रोज एक मीडिया चैनल को फोन लगाती है और उनसे इंटरव्यू की डिमांड रखती है. इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और कमबैक के राज खोलती है. अपने जीवन की किताब खुद लिखने का निर्णय लेती है.

हां, आज हम बात कर रहे हैं उस एक्ट्रेस की, जिसकी शादी 19 साल की उम्र में हो गई थी. शादी के तुरंत बाद विदेश चली गई थी. पति ने इंडस्ट्री में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी. यह कोई और नहीं, बल्कि सोनम हैं. सोनम खान के नाम से भी लोग इन्हें जानते हैं. पर इनका असली नाम ‘बख्तावर खान’ है. आपको याद दिला दें, सोनम ने ‘त्रिदेव’ और ‘विजय’ में बोल्डनेस की हदें पार कर दी थीं. अपनी पहली ही फिल्म में किसिंग सीन देकर दर्शकों को चौंका दिया था. 90 के दशक में इस तरह के सीन्स देने वाली यह इकलौती एक्ट्रेस बताई जा रही थीं. और सोनम उस समय केवल 16-17 साल की थीं.


किसिंग और न्यूड सीन्स देने को लेकर नहीं थीं सोनम कम्फर्टेबल

सोनम 16 साल की थीं जब उन्होंने ‘विजय’ फिल्म की थी. इसमें ऋषि कपूर के अपोजिट सोनम नजर आई थीं. दोनों के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे करने से पहले सोनम ने काफी पैनिक क्रिएट किया था. ऋषि कपूर, सोनम से दोगुनी उम्र के थे. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋषि के साथ किसिंग सीन करना, वह भी पहली ही डेब्यू फिल्म में, उनके लिए काफी अनकम्फर्टेबल स्थिति थी. शूटिंग पर क्योंकि कई लोग मौजूद थे, ऐसे में सबके सामने यह किसिंग सीन करना उनको रास नहीं आ रहा था.


फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ के लिए तो कहा जाता है कि सोनम ने न्यूड सीन्स इस फिल्म में दिए थे. इनके सीन देखने के लिए लोग थिएटर जाते थे और जैसे ही सीन खत्म होता था, थिएटर्स के थिएटर्स तुरंत खाली भी हो जाया करते थे. पर न्यूड सीन देना सोनम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि जब मुझे पता चला कि फिल्म में न्यूड सीन देना है तो यह जानकर मैं फूट- फूटकर रोई थी. मेरी आंटी को सेट पर बुलाया गया था. उन्होंने मुझे समझाया और चॉकलेट दी और मैं उस चॉकलेट के लालच में न्यूड सीन करने के लिए राजी हो गई थी. पर फिर भी सीन शूट करते हुए सोनम काफी असहज महसूस कर रही थीं. फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी ने संभाला था.

कैसे शुरू हुआ करियर? = चंचल मन, खूबसूरत आंखें, घने बाल, चेहरे पर मुस्कान और क्यूट फेसकट वाली सोनम को बिंदास गर्ल के नाम से जाना जाता था. साढ़े 13 साल की उम्र में सोनम ने काम करना शुरू कर दिया था. इनके घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे. मजबूरन, सोनम को काम करना पड़ा. सोनम ने एक दोपहर अपनी आंटी जीनत अमान से कहा कि वह उन्हें कोई भी छोटा- मोटा काम दिलवा दें. वह खूब मेहनत करके पैसा कमाएंगी और घर चलाएंगी. हुआ भी कुछ ऐसा. जीनत ने उन्हें कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स दिलवा दिए. अरे हां, हम तो आपको बताना ही भूल गए, सोनम, रजा मुराद और जीनत अमान की नीस (दूर की रिश्तेदार) हैं. अब वापस लौटते हैं सोनम के करियर पर. सोनम ने पैसा कमाना शुरू कर दिया था. उन्हें एक्टिंग की लत ऐसी लगी कि वह जल्द से जल्द फिल्मों में कदम रखना चाहती थीं. जो सोचा, वो पूरा हुआ. मां तलत खान घर के कामों में इतनी व्यस्त रहती थीं कि उन्हें कई चीजों से मतलब नहीं होता था. एक रोज, सोनम के पिता मुशीर खान के पास उनका दोस्त आया. उन्होंने उन्हें सलाह दी कि फिरोज खान एक फिल्म बना रहे हैं और उसके लिए एक हीरोइन को ढूंढ़ रहे हैं. तुम चाहो तो मैं सोनम बिटिया के लिए उनसे बात कर सकता हूं, पर उसको फिल्म के लिए ऑडिशन देना होगा. सोनम, फिल्म के ऑडिशन के लिए गईं और सिलेक्ट भी हो गईं. पर जो फिल्म फिरोज खान बना रहे थे, वह बंद बस्ते में चली गई. आजतक नहीं बन पाई.


सोनम के हाथ निराशा लगी. पर वो कहते है न जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए. तो बस सोनम ने भी कुछ यही किया. क्योंकि मुशीर खान के दोस्त की जान- पहचान बॉलीवुड इंडस्ट्री में रही. ऐसे में उन्होंने ऋषि कपूर को अप्रोच किया. ऋषि, सोनम का वही ऑडिशन क्लिप लेकर यश के पास पहुंचे जो एक्ट्रेस ने फिरोज खान की फिल्म के लिए दिया था. उस समय यश चोपड़ा अपनी फिल्म ‘विजय’ बना रहे थे. यह मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें हेमा मालिनी, मीनाक्षी शेषाद्रि और सोनम को लीड रोल में लिया गया.


साल 1989 सोनम के लिए काफी शानदार रहा. इनकी फिल्म आई थी ‘त्रिदेव’, जिसमें एक्ट्रेस, नसीरुद्दीन शाह के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म का गाना ‘तिरछी टोपी वाले’ खूब हिट हुआ था. घर- घर में इस गाने की धुन पर लोग थिरकते दिखते थे. फिल्म के हिट होने के साथ पॉपुलर हुई सोनम और राजीव राय की लव स्टोरी. 90 के दशक में ‘त्रिमूर्ती फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस, बॉलीवुड इंडस्ट्री का काफी बड़ा बैनर रहा. इसके ओनर राजीव राय ही थे. ‘त्रिदेव’ फिल्म भी राजीव ने ही निर्देशित की थी.


सोनम ने कीं दो शादियां

सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘त्रिदेव’ की जब शूटिंग हो रही थी, तब वह एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. वहीं राजीव भी एक लड़की को डेट कर रहे थे. सेट पर तो दोनों बस बातचीत ही करते थे. पर जैसे- जैसे दिन बीते, इनकी दोस्ती, प्यार में बदलने लगी थी. प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने अपने- अपने पार्टनर से ब्रेकअप किया और साथ हो लिए. दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली. उस समय सोनम की उम्र थी 19 साल. 19 साल की सोनम अपना घर बसाना चाहती थीं जो कि उन्होंने किया भी. यश चोपड़ा ने सोनम को हरदम मना किया कि वह यह शादी न करें, पर एक्ट्रेस ने उनकी एक न सुनी. अपने मन की वह करके रहीं. यश जानते थे कि सोनम का करियर काफी ब्राइट है, इसलिए वह उन्हें शादी करने से रोक रहे थे.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post