Don 3 से क्यों किया गया शाहरुख खान को बाहर? डायरेक्टर फरहान अख्तर ने किया खुलासा


 सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक डॉन 2 (Don) जिसका अब 3 तीसरा पार्ट बनाया जा रहा है। लेकिन इस बार हमें शाहरुख खान देखने को नहीं जिसकी घोषणा काफी पहले हो चुकी लेकिन अब इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने इस पर बयान दिया है कि, उन्होंने शाहरुख खान को क्यो किया था रिप्लेस


फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) डॉन 3 बना रहे हैं। लेकिन इस बार डॉन बदल चुका है। अब तक जो शाहरुख खान के साथ डॉन की दो फ़िल्में बना चूके हैं फरहान अख्तर अब शाहरुख को रिप्लेस कर चूके हैं और रणवीर सिंह को उन्होंने नया नाम घोषित किया है। इसके बाद फरहान अख्तर पर कई सवाल खड़े किए गए कि आखिर फरहान अख्तर को क्या दिमाग में आया? क्या उन्हें समझ नहीं है की शाहरुख खान को रणवीर सिंह से कैसे रिप्लेस किया जा सकता है? शाहरुख कितने बड़े स्टार हैं? आज भी उनकी फ़िल्में 1000 करोड़ का बिज़नेस कर रही है। वहीं रणवीर सिंह की पिछली कुछ फ़िल्में धड़ल्ले से फ्लॉप हुई है।


ऐसे में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को क्यो रिप्लेस किया अब इस पर क्लैरिटी दी है डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि, शाहरुख खान को रिप्लेस करने वाला मैं कोई नहीं हूँ। मेरी हिम्मत भी नहीं है कि मैं शाहरुख को रिप्लेस करूँ, जिस वक्त मैं डॉन 3 पर काम कर रहा था। जब मैंने फ़िल्म का एक ढांचा तैयार किया तो मैंने शाहरुख खान को ही स्क्रिपट शेयर की थी और उन्हीं से चर्चा की थी। लेकिन कुछ चीजों पर हम कॉमन पेज पर नहीं आ पा रहे थे। यही कारण है कि हम बहुत ही अच्छे ओर दोस्ती वाले तरीके से अलग हुए।


उन्होंने कहा कि मैं फ़िल्म में कुछ चीजें अलग करना चाहता था और शाहरुख खान उसको लेकर एग्री नहीं थे। कई समय तक हम डिस्कस करते रहे। ये डिस्कशन लंबा चला। सालों तक ये डिस्कशन होता रहा, लेकिन बात नहीं बन पाई। यही कारण है कि फरहान अख्तर जो डॉन 3 बनाना चाहते थे उन्हें ये डिसाइड करना पड़ा कि शाहरुख के बिना वो डॉन 3 बनाएंगे और नया डॉन उन्होंने रणवीर सिंह को लिया है। ऐसा मैं देखना होंगा कि, क्या ऑडीयंस डॉन के रूप में लोग रणवीर सिंह को देख पाएंगे ये तो रिलीज के दिन ही पता लगेंगा।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post