जब सैफ अली खान की हुई बेइज्जती.. इस शख्स ने जड़ दिया था जोरदार चांटा, कहा- बाप का दिया सबकुछ है...

 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। पटौदी खान दान के वारिस हैं। प्रोफेशनल हो या फिर पर्सनल, दोनों ही लाइफ में ये अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। 90 के दश के एक्टर हैं और आज भी लोग इन्हें छोटा नवाब कहकर बुलाते हैं। दो शादियां और तीन अफेयर के बाद आज ये 4 बच्चों के पिता हैं। मगर आज हम आपको इनकी लव लाइफ के बारे में नहीं, बल्कि इनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। जब इन्हें एक डायरेक्टर ने सेट पर थप्पड़ मार दिया था। कौन था वह शख्स और क्यों हुआ ऐसा वाकया, आइए बताते हैं।


सैफ अली खान ने साल 1999 में आई फिल्म 'कच्चे धागे' में काम किया था। ये मूवी काफी हिट रही थी। इसी की शूटिंग के दौरान एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मी ने चांटा मार दिया था। इन्होंने खुद इस बारे में बताया था। कहा था कि थप्पड़ के साथ उन्होंने कुछ ज्ञान भी उन्हें परोसा था, जो आज भी वो नहीं भूले होंगे। हालांकि ऐसा उन्होंने क्यों किया था और लोगों का क्या रिएक्शन था, इसका भी जिक्र एक्टर ने किया था।

नाचने लगे सैफ अली खान

दरअसल, मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में टीनू वर्मा ने बताया था कि मूवी की शूटिंग हो रही है। इसका एक सीन शूट होना था, जिसमें अजय और सैफ ट्रेन से भागना था। इसके लिए 7 कैमरे लगाए गए। पूरा सेटअप तैयार हुआ। एक चलती हुई ट्रेन थी। अब इस दौरान दोनों को कूदना था और भीड़ पर काबू पाना था। अब ये सीन सैफ कर ही नहीं पा रहे थे। जब उन्होंने एक्शन कहा तो एक्टर ने डांस करना शुरू कर दिया। और ऐसा वो बार-बार करने लगे। शॉट भी फिर लगातार कैंसिल होने लगा।

टीनू वर्मा ने मारा चांटा

अब इसी बात से टीनू वर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने सैफ को अपने पास बुलाया और पूछा कि वो सीन को क्यों नहीं क रहे हैं? तो सैफ ने कहा कि ट्रेन की आवाज सुनकर उन्हें नाचने का मन करने लगा। अब इतना सुनते ही गुस्से से लाल टीनू ने सैफ को खींच के थप्पड़ मार दिया। इससे एक्टर एकदम अवाक रह गए। इतना ही नहीं, बाकी सब भी शॉक्ड रह गए। अजय देवगन ने टीनू से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया। फिर पैकअप भी हो गया।

सैफ को टीनू वर्मा ने दिया ज्ञान

बाद में सैफ ने टीनू से बात की। वह अमृता सिंह के साथ उनके कमरे में देर रात गए। वहां टीनू ने उनको अच्छे से समझाया। कहा कि अर तुमको लाइफ में आगे बढ़ना है को टेक्नीशियन की इज्जत करना सीखो। वही एक्टर को स्क्रीन पर प्रेजेंट करते हैं। अगर उनकी इज्जत नहीं कर सकते तो काम मत करो। फिल्म भी छोड़ दो। वैसे भी नवाब हो। बाप का दिया सबकुछ है। अपमान मत करो। मैंने सबके सामने इतने बड़े सेट पर चांटा मारा, सही लगा? इसके बाद वह माफी मांगकर चले गए।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post