बदल गया मैच देखने का प्लेटफॉर्म, भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबलों को टीवी और मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

 

विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा। वहीं मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है।  

वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।फैन अपने मोबाइल फोन पर फ्री में कहीं से भी स्ट्रीम का लुफ्त उठा सकते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुड़े वनडे सीरीज के अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

दरअसल नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम 20 सितंबर को ही चंडीगढ़ में एकत्रित होगी।इसके बाद यहां से मोहाली के लिए सभी खिलाड़ी रवाना होंगे।ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में 5 वनडे मैचों सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 3-2 से हार मिली है, जिसके बाद अब कंगारू टीम वापसी करना चाहेगी।

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है।ऑस्ट्रेलिया पांच बार की खिताब विजेता है, जिसके खिलाफ भारत का खेलना फायदेमंद रहने वाला है। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक बड़ा विरोधी है।वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होना है।वहीं भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post