सोशल मीडिया (Social Media)पर हर दिन वीडियो और फोटोज सितारों के वायरल होते रहते हैं जिसको लेकर फैंस प्रतिक्रियाएं देते हैं और इसी की वजह से आए दिन कोई ना कोई सेलेब्स ट्रोलिंग का शिकर बन जाता है। अब इस लिस्ट में टीवी के मशहूर एक्ट्रेर और 'तेरे इश्क में घायल' सीरियल फेम रीम समीर (Reem Shaikh) का नाम भी शामिल हो गया है। रीम समीर अपने बॉयफ्रेंड की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
प्यार करना रीम समीर को पड़ा महंगा-
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रीम समीर जिन्होंने कलर्स टीवी के सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' और 'फना: इश्क में मरजांवा' जैसे सुपरहिट सीरियल की वजह से घर घर में अपनी जगह बनाई है। इसी के साथ फैंस के दिलों में रीम समीर की खास जगह है।
सोशल मीडिया पर रीम समीर की अच्छी फैन फ्लॉइंग है, प्यार एक्ट्रेस को काफी प्यार करते हैं। जब भी रीम समीर खुद से जुड़ी कोई भी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो कुछ ही वक्त में इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। जाहिर है कि रीम को लोग काफी पसंद करते हैं।
ऐसे में 21 साल की मशहूर एक्ट्रेस रीम समीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक काफी उम्र वाले व्यक्ति के साथ अपनी फोटोज शेयर करते वर्थडे विश किया है। ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड है। इसको फोटो को शेयर करने के बाद यूर्जस एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
बाप की उम्र वाले व्यक्ति से रीम समीर को प्यार करना बहुत महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया पर यूर्जस ने रीम समीर को अपने बॉयफ्रेंड से दूर रहने को कहा है, तो कुछ लोगों ने कहा है कि तुमको इसके अलावा दुनिया में कोई दूसरा इंसान प्यार करने को नहीं मिला। इस तरह से एक्ट्रेस को यूर्जस ट्रोल कर रहे हैं।
टीवी की मशहूर एक्टर रीम समीर-
रीम समीर आज के वक्त में फेमस टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती है। रीम समीर ने 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'चक्रवर्तिन अशोक सम्राट', 'तुझसे है राब्ता', 'तेरे इश्क में घायल' और 'इश्क में मरजावां' जैसे हिट शोज करके इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। लाखो लोग एक्ट्रेस को पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चें भी जमकर होते हैं।