टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी और इंटरनेट सेन्सेशन पलक तिवारी अपने ग्लैमरस आउटफ़िट को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पलक अपने ख़ूबसूरत लुक्स से अक्सर सबका ध्यान खींचती नज़र आती हैं। मगर वह केवल अपने ग्लैमर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने उप्स मूमेंट के लिए काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरती हैं। अब एक बार फिर पलक उप्स मूमेंट का शिकार हुई हैं जिसपर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
कैमरा के सामने उप्स मूमेंट का शिकार हुईं Palak Tiwari
Palak Tiwari मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उस दौरान पलक जब अपनी कार से उतरीं तो मीडिया के कैमरों में उनका उप्स मूमेंट क़ैद हो गया। दरअसल पलक ने एक काले रंग के फ़ुल स्लीव क्रॉप टॉप के साथ एक मिनी डेनिम स्कर्ट पहनी थी जो बार-बार उपर उठ रही थी। वहीं जब पलक अपनी गाड़ी से उतरीं उस वक्त भी उनकी स्कर्ट उपर उठी हुई थी जिसे उन्हें बार-बार ठीक करना पड़ रहा था।
अपनी आउटफ़िट को लेकर ट्रोल हुई श्वेता तिवारी की बेटी
अपने इस उप्स मूमेंट को लेकर श्वेता तिवारी की लाडली Palak Tiwari अब बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। एक यूज़र ने पलक की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “हर बार वह अपने पहनावे को लेकर काफी असहज नजर आती हैं।” दूसरे यूज़र ने लिखा “आप इतने छोटे कपड़े पहनकर विमान में कैसे बैठती हैं? क्या आप असहज नहीं हैं?” तीसरे यूज़र ने कमेंट किया “ये छोटी स्कर्ट पहनना ही क्यों है जब नीचे ही खींचना है तो।” एक यूज़र ने लिखा “फुल पैंट पहन लेती क्या हो जाता बहन?” एक और यूज़र ने लिखा “ऐसी स्कर्ट पहनो कि चार लोग आपको चार गलियां सुनाएं।