मेकअप रूम से वायरल हो गया राशा थडानी की ऐसा वीडियो, रवीना टंडन की बिटिया ने दिखाई हॉटनेस

 

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हर वक्त मीडिया की नजरों में रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। इस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सीधे मेकअप रूम से वायरल हो रही है। बता दें कि राशा ने इन तस्वीरों को खुद ही साझा किया है। उन्होने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ हार्ट इमोजी डाली हैं।

फैंस उनके इस लुक पर फिदा हो गए हैं और लगातार तारीफ कर रहे हैं। उनके लुक्स की बात करें तो इस दौरान उन्होने लंहगा और डिजायनर ब्रालेट पहनी हुई है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो बेहद हॉट लग रहीं हैँ। उनके इस लुक पर एक ने लिखा है, ''सुंदर लग रही हो।''

एक का कहना है, ''हॉटनेस ओवरलोडेड।'' एक का कहना है, 'भव्य।' एक ने लिखा, ''समझ नहीं आता रवीना जी हैं या राशा, थोड़ा ज़ूम करके पहचान करनी चाहिए तस्वीरें की।'' एक ने लिखा, ''सुंदर दिखने वाला, भव्य।'' इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैँ। हालांकि राशा ने रिएक्ट नहीं किया है।


राशा बेहद हॉट हैं और यही कारण है कि उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद धड़ल्ले से वायरल हो जाती हैं और लोगों के द्वारा पसंद की जाती हैं। इस वक्त उनकी फैन फॉलोविंग शानदार है और उनको करीब 697k लोग फॉलो करते हैं। जबकि राशा सिर्फ 903 लोगों को फॉलो करती हैं।

गौरतलब है कि राशा ने किसी भी तरह के प्रोजेक्ट पर अभी काम नहीं किया है और इसके बाद बाद भी लोग उनके दीवाने रहते हैं। लोगों का कहना था कि वो काफी टैलेंटेड हैं और अगर फिल्मों में आती हैं तो वो अपनी मां से भी आगे जाने वाली हैं। रवीना टंडन का कहना है कि वो राशा को हर हाल में सपोर्ट करती हैं और वो जो चाहें कर सकती हैं। फिलहाल आप देखिए राशा की लेटेस्ट तस्वीरें..

Source link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post