सुपरहिट फिल्म गदर 2 (Gadar 2) से इस वक्त हर तरफ चर्चा में रहने वाली एक्टर अमीषा पटेल ने अपने करियर में बड़ी बड़ी फिल्में ठुकराई हैं। इसको लेकर अब खुद अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने खुलासा किया है कि ऐसा करने के पीछे आखिर वजह क्या थी। खैर इस वक्त तो अमीषा पटेल गदर 2 की सफलता का मजा सनी देओल (Sunny Deol) के साथ ले रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का खुलासा-
इस बात से कोई भी अंजान नहीं है कि, अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद तो हर तरफ अमीषा पटेल की ही चर्चा होने लगी थी। फिल्मों के कई सारे ऑफर आने लगे थे अमीषा के पास।
अब इसको लेकर खुद अमीषा ने खुलासा किया कि सलमान खान की तेरे नाम, संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस और शाहरुख खान से चलते चलते के लिए भी उनसे संपर्क किया गया था। अमीषा ने बताया,- "ऐसी बहुत सी फिल्में थीं, जो मैं नहीं कर पाई। मैंने डेट्स की समस्या के कारण उन्हें ठुकरा दिया, इसलिए मुझे इसका पछतावा नहीं है। चलते-चलते मेरी फिल्मों में से एक थी, मुन्ना भाई, तेरे नाम... ऐसे कई कारण थे कि मैं उन फिल्मों को नहीं कर सकी। केवल एक ही अमीषा है और वह हर जगह नहीं हो सकती है।"
अमीषा ने कहा था,- "जब अनिल जी ने मुझे पहली गदर की कहानी सुनाई थी, तो कई लोग थे - मैं नाम नहीं लेना चाहती मगर वे फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह किरदार क्यों कर रही हो?"
गजर 2 से फिर सुर्खियो में आई अमीषा-
खैर लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिर से अपना जादू दर्शकों पर चला दिया है। अमीषा पटेल हाल ही में फिल्म 'गदर 2' में नजर आई। जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 22 साल बाद पर्दे पर फिर से तारा और सकीना की कहानी ने दर्शकों बेहद खुश किया। इस फिल्म ने महन 9 दिन में 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।