शाहरुख खान ने बर्बाद कर दिया है बॉलीवुड'- विवेक अग्निहोत्री के इस आरोप से मचा बवाल, भड़के फैंस!

 

शाहरुख खान किनते बड़े सुपरस्टार हैं ये बात किसी से छिपी नहीं हैं और उनके स्टारडम का आलम ये है कि विदेश में अगर किसी के सबसे ज्यादा फैंस हैं तो वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं।

लेकिन इस बीच फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान को लेकर कुछ ऐसा कह डाला है जिससे किंग खान के फैंस काफी नाराज हैं। विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया है कि वो बॉलीवुड को बर्बाद कर रहे हैं। विवेक इस दौरान किंग खान और बॉलीवुड 'पीआर, प्रचार, ग्लैमर और स्टारडम' को लेकर भड़क रहे थे।

विवेक का कहना था कि वो शाहरुख खान के फैन हैं लेकिन वो जो राजनीति कर रहे हैं वो सही नहीं है। उन्होने कहा, "क्या आप जानते हैं कि मैं शाहरुख का फैन हूं? मैं हमेशा कहता हूं कि उनके जैसा करिश्माई कोई नहीं है। लेकिन, मुझे शाहरुख खान की राजनीति पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि वे बॉलीवुड को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार हैं।'


उन्होंने बॉलीवुड में सब कुछ बर्बाद कर दिया है।' अब, यह केवल पीआर, प्रचार, ग्लैमर और स्टारडम है... जो कुछ भी स्टारडम नहीं है उसे स्वीकार नहीं किया जाता है। ये मेरी समस्या है।'' इस दौरान विवेक अग्निहोत्री इंडिया डॉट कॉम से बात रहे थे। अब उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।


विवेक अग्निहोत्री यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होने इसपर तर्क दिया है कि, "मेरी दूसरी सबसे बड़ी समस्या सामान्यता है, उनका कट्टर विश्वास है कि दर्शक मूर्ख हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं लोगों की फिल्में बनाता हूं. वे एक बॉक्स ऑफिस फिल्म बनाते हैं।''

विवेक अग्निहोत्री के इस बयान से बवाल मचा हुआ है और शाहरुख खान के फैंस उनको काफी खरी खोटी सुना रहे हैँ। वर्कफ्रंट पर विवेक अग्निहोत्री एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसका नाम द वैक्सीन वॉर होने वाला है। बात करें शाहरुख खान की तो काफी जल्दी वो जवान में नजर आएंगे।

source: filmibeat.com

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post