वायस ऑफ शाहरुख खान कहा...तो नाराज हुए सिंगर, बोले- मेरी पहचान उनकी मोहताज नहीं है

 

बिठूर में आयोजित एक कार्यक्रम में वायस ऑफ शाहरुख खान कहे जाने पर बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य नाराज हो गएञ उन्होंने कहा कि मेरी पहचान उनकी मोहताज नहीं है, जो मेरी आवाज के बदौलत बादशाह बन गए हैं।

हमारे बीच हैं, वायस ऑफ शाहरुख खान यानी अभिजीत भट्टाचार्य.... कुछ इस अंदाज में जब मंच संचालन कर रही एंकर ने बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य का स्वागत किया, तो वह भड़क गए। बिना शाहरुख खान का नाम लिए बोले, मेरी पहचान उनसे नहीं है, क्योंकि मैं उनकी वजह से प्रसिद्ध नहीं हूं।

मैं अपनी आवाज की बदौलत जाना जाता हूं। हकीकत तो ये है कि लोग मेरी आवाज से बादशाह बन गए। मैंने जिसके लिए गाया वो स्टार बन गया। बॉलीवुड गायक और एंकर के बीच का ये संवाद शनिवार शाम को बिठूर के एक रिसार्ट में सुनने को मिला। मौका था...पान पराग के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का।

मेरा स्वागत, तो पान पराग से नहीं हुआ

देर रात कार्यक्रम में पहुंचे बॉलीवुड गीतकार और लेखक मनोज मुंतसिर ने माइक थामा, तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मुस्कुराते हुए मनोज बोले कि स्वागत तो पान पराग से होना चाहिए... सुनकर बड़े हुए हैं, लेकिन मेरा स्वागत तो इससे नहीं हुआ। इसे सुनकर सब लोग खिलखिलाकर हस पड़े।

संघर्षों का परिणाम सफलता होता है

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कोठारी परिवार और उसके उत्पादों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शहर का नाम रोशन किया है। इस परिवार ने अपने दृढ़ इरादों और टीम को साथ लेकर चलने की आदत के बूते सफलता पाई है। टीम वर्क उनकी सफलता का आधार है।

मोबाइल पहले आ गया होता तो आज न मना रहे होते 50वां वर्ष

पिता पर आधारित किताब शून्य से शिखर तक की लांच के मौके पर कोठारी ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दीपक कोठारी ने कहा कि पापा ने 14 साल की उम्र में 14 रुपये लेकर 1400 किलोमीटर का सफर तय किया। उनकी मेहनत का नतीजा है कि आज हम 14 सेक्टर में बिजनेस कर रहे हैं।

कपिल देव के फैन थे पापा

कार्यक्रम में कपिल देव का स्वागत करते हुए दीपक कोठारी ने कहा कि पापा इनके बड़े फैन थे। विपरीत हालात में खेली गई कपिल की 175 रनों वाली पारी को वह हिम्मत न हारने वाली पारी मानते थे। कहते थे हिम्मत हो तो जीत पक्की है। कार्यक्रम में ग्रुप के निदेशक मितेश कोठारी, सांसद राजीव शुक्ला, बॉलीवुड संगीतकार आनंद राज आनंद आदि मौजूद रहे।

Source: amarujala 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post