जब होटल रूम में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की सीक्रेट कैमरे पर पड़ी नजर, उड़ गए होश, कहा-स्टाफ मेंबर ने...

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने साथ हुए एक डरावने इंसीडेंट का जिक्र किया है। कृति ने बताया कि एक बार उन्हें एक होटल रूम में हिडन कैमरा मिला था।

कृति ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को होटल रूम में चेक इन करने से पहले कई चीजें चैक करने की आदत है। ऐसे में उन्होंने कुछ गलत होने से पहले ही यह कैमरा पकड़ लिया था।


कन्नड़ फिल्म की कर रही थी शूटिंग

Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने कहा, ‘यह इंसीडेंट मेरे साथ तब हुआ जब मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में काम करने वाला एक लड़का मेरे रूम में कैमरा छोड़ गया था। चूंकि मेरी और मेरे स्टाफ की यह आदत है कि हम होटल रूम में चेक इन करने से पहले पूरा रूम चैक करते हैं।

सेट-टॉप बॉक्स के पीछे सेट किया था कैमरा

इतना तो तय है कि वो लड़का इस काम में परफेक्ट नहीं था। उसने कैमरे को इतनी बुरी तरह रखा हुआ था कि मैं उसे देख सकती थी। उसने इसे सेट-टॉप बॉक्स के पीछे सेट किया था।


दो साल पहले रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दो सालों से कृति की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई आखिरी फेरे थी। कृति, एक्टर पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप में हैं।

कृति आखिरी बार फिल्म '14 फेरे' में नजर आई थीं। - Dainik Bhaskar
कृति आखिरी बार फिल्म '14 फेरे' में नजर आई थीं।

बाथिंग वीडियो देखकर सचेत हो गई थीं दीया मिर्जा

इससे पहले दीया मिर्जा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो होटल में चैक इन करने से पहले कई चीजें चैक कर लेती हैं।

उन्होंने कहा था कि वो कई एक्ट्रेसेस के बाथिंग वीडियो सामने आने के बाद से इस तरह की चीजों को लेकर सचेत हो गई थीं। अब वो जिस भी होटल में स्टे करती हैं वहां हिडन कैमरा जरूर चैक करती हैं।

इसके अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पति विराट कोहली के होटल रूम से एक वीडियो वायरल होने के बाद नाराजगी जाहिर की थी।



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post