रियलिटी शो होस्ट करने की तगड़ी फीस लेते हैं ये होस्ट, सलमान खान की कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

 

टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज अपनी अहम जगह रखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 2 की धूम मची हुई थी। अब चर्चा बिग बॉस सीजन 17 की शुरू हो गई है। आज हम बात इन शोज को होस्ट करने कलाकारों की करेंगे।

टीवी पर रियलिटी शो होस्ट करने के लिए सेलेब्स मोटी फीस लेते हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।


अमिताभ बच्चन


कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन शुरू हो गया है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ इस शो के एपिसोड के लिए लगभग 7.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।


सलमान खान


सलमान खान बिग बॉस के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं। सलमान खान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' को होस्ट करने के लिए हर हफ्ते 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

रोहित शेट्टी


रोहित शेट्टी शो 'खतरों के खिलाड़ी' होस्ट करते हैं। इस शो का 13वां सीजन चल रहा है। रोहित एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं।


भारती सिंह


भारती सिंह ने कई तरह के रियलिटी शोज होस्ट किए हैं। भारती प्रति एपिसोड के 5 से 6 लाख रुपये लेती हैं।

करण जौहर


करण जौहर सालों से 'कॉफी विद करण' में नजर आ रहे हैं। करण कॉफी विद करण के लिए वह 1 से 2 करोड़ की फीस लेते हैं। 


आदित्य नारायण


आदित्य नारायण ने टीवी के कई रियलिटी शोज होस्ट किए हैं जिसमें 'इंडियन आइडल', 'सारेगामापा', 'X फैक्टर इंडिया', 'एंटरटेनमेंट की रात' और 'राइजिंग स्टार 3' शामिल है। आदित्य एक एपिसोड के 3 से 4 लाख रुपये लेते हैं। 


जय भानुशाली

जय भानुशाली डांस और सिंगिंग के कई सारे रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं। जय प्रति एपिसोड 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post