बिग बॉस ओटीटी 2’ कंटेस्टेंट मनीषा रानी को लेकर उनकी पुरानी दोस्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कभी मनीषा की दोस्त डीजे डोली ने मनीषा को मतलबी, दिखावटी और भी बहुत कुछ बताया है। इतना ही नहीं डोली का कहना है कि मनीषा ने बिग बॉस के घर में अपने बारे में कई बातें झूठ बताई हैं। वह जो अपने स्ट्रगल की बात करती थीं, वह पूरी सच नहीं थी। इसके साथ ही डोली ने मनीषा पर एक शख्श से पैसे लूटने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि इंस्टाग्राम पर मनीषा के जितने फॉलोवर्स हैं वो सारे फेक हैं और खरीदे हुए हैं।
मनीषा अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस के घर में उन्होंने कई दोस्त बनाए। जिनमें से खास दोस्त हैं अभिषेक मल्हान। मनीषा को अक्सर घर में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते देखा जाता था। इनसब पर उनकी पुरानी दोस्त डीजे डोली ने कई दावे किए हैं।
मनीषा ने बनाया जनता को बेवकूफ?
डोली ने कहा, “वो पूरी जनता को बेवकूफ बना रही है, वो रियल में ऐसी नहीं है। जब वो जनता को बता रही थी तो मुझे लगा कि मुझे सबकुछ बताना चाहिए जनता को। ये सही समय है, अंदर भी आपने देखा होगा, लोग उसे एंटरटेनमेंट में ले रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो ऐसी है कि हर लड़के को अपने मतलब के लिए यूज करती है। तुम खुद को बिहार की शान कह रही हो और एक तलाकशुदा आदमी (जद) के तुम पीछे पड़ गई हो, जो तुम्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहा है। लेकिन जब उसने आकांक्षा और जद का किस देखा तो उसे लगा कि यहां कुछ नहीं होने वाला, तो फिर उसने अभिषेक पर फोकस किया।”
मनीषा की दोस्त ने कहा कि वह उनको भी यूज कर चुकी हैं। डोली ने कहा कि मनीषा काफी तेज हैं, वह जल्दी से लड़कियों को दोस्त नहीं बनाती हैं। वह ही केवल उनकी ऐसी दोस्त थीं जो उनके लिए हमेशा खड़ी रहीं। लेकिन मनीषा ने उनको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। डोली ने कहा कि मनीषा मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और हैं।
बिग बॉस के मेकर्स के साथ थी मनीषा रानी की डील?
मनीषा की दोस्त ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस के मेकर्स के साथ डील करके शो में गई थीं। मनीषा ने मेकर्स के साथ डील की थी कि वह उन्हें कितने हफ्तों तक शो में रखेंगे। इस शर्त के साथ मनीषा शो में गईं। इतना ही नहीं डोली ने कहा कि मनीषा किसी नामी शख्स के जरिए शो में गई हैं
पैसे लूटकर मुंबई गई थीं मनीषा
डोली ने कहा कि मनीषा सबको गर्व से बताती हैं कि वह वेट्रस थीं, तो वह क्यों नहीं बतातीं कि वह बार में डांस किया करती थीं। डोली ने कहा,”आप सबको साफ बताइए कि आप कोलकाता में डांस बार में काम किया करते थे और वहां के ओनर को इसने फंसाया अपने जाल में। फिर उन्हें शादी का फेक प्रोमिस किया और उस बंदे ने इसे करीब 10 लाख दिए। और वो पैसे लेकर मनीषा मुंबई आ गई।” डोली ने आगे बताया कि वो डांस बार का ओनर किसी तरह मनीषा तक पहुंचा और फिर दोनों का सेटलमेंट हुआ, जिसमें मनीषा को कुछ लाख उन्हें देने पड़े। डोली ने ये भी बताया कि कोलकाता के अखबार में मनीषा रानी को लेकर खबर भी आई थी कि वह पैसे लेकर फरार हो गई हैं।
डोली ने ये इंटरव्यू मनीषा के बिग बॉस हाउस में रहते हुए दिया था। उन्होंने जनता से अपील की थी कि वह मनीषा की असलियत को समझे। वह जो कर रही हैं फेक कर रही हैं। हालांकि मनीषा टॉप 3 में आकर शो से बाहर हुईं।
Source: jansatta