(Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की आगामी इंटरनेशनल लीग टी20
इतने बड़े ऑफर को देखते हुए लग रहा था कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के भी योजना थी। लेकिन अब बाबर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में खेलते हुए दिख सकते हैं।
आईएलटी20 लीग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को अपनी छवि अधिकारों और भुगतान की संरचना को लेकर कुछ समस्या थी, जिसकी वजह से उन्होंने इतने बड़े प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके बाद बाबर आजम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं, जो उसी समय जनवरी 2024 से खेली जानी है। हालांकि इससे पहले आईएलटी20 के उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं थी। लेकिन इस बार कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईएलटी20 में भाग लेने के लिए तैयार हैं।
पिछले साल नहीं मिली थी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुमति
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने पिछले साल आईएलटी20 के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी नहीं दी थी। हालांकि इस बार कई स्टार क्रिकेटर्स इस लीग में भाग ले रहे हैं। इस लिस्ट में शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और आजम खान जैसे खिलाड़ियों को नाम हैं। आईएलटी का आगामी सीजन 19 जनवरी से 18 फरवरी तक खेला जाएगा।
शाहीन अफरीदी को मिली भारी रकम
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आईएलटी के आगामी सीजन में डेजर्ट वाइपर्स ने चुना हैं। उन्हें 400,000 डॉलर की भारी रकम पर साइन किया गया है और इसमें इमेज राइट्स के लिए मिलने वाली राशि भी शामिल नहीं है। हालांकि शाहीन अब तक सबसे ज्यादा राशि पाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बन गए हैं।
डेजर्ट वाइपर टीम- एडम होज, एलेक्स हेल्स, अली नसीर, आजम खान, बास डी लीडे, कॉलिन मुनरो, दिनेश चांडीमल, गस एटकिंसन, ल्यूक वुड, मथीशा पथिराना, माइकल जोन्स, रोहन मुस्तफा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शेल्डन कॉटरेल , शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम कुरेन, वानिंदु हसरंगा।