वो सुपरस्टार, जिसने पहले दी 350 करोड़ी मूवी, अब बनाया ऐसा रिकॉर्ड, साउथ के बड़े-बड़े सितारों के छूट गए पसीने

 

Allu Arjun Created History: अल्लू अर्जुन तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 



अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस तरसते हैं. एक्टिंग हो या फिर डांस करने का यूनीक स्टाइल लोग उनके कायल हैं. अब अल्लू अर्जुन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि प्रभास, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सितारे पीछे छूट गए हैं.


  (फोटो साभार: IMDB)

दरअसल, अल्लू अर्जुन पहले तेलुगु एक्टर हैं, जिन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. उनसे पहले किसी को भी ये राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला था. इस तरह अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर राम चरण, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे भी बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. (फोटो साभार: IMDB)

‘पुष्पा: द राइज’ की बात करें तो 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज हुई इस मूवी का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था और रिलीज के बाद इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. फिल्म की कहानी ही नहीं इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. इसमें अल्लू अर्जुन ने पुष्पराज नाम के चंदन तस्कर का रोल निभाया था. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना हीरोइन के रोल में नजर आई थीं. (फोटो साभार: IMDB)

बीते कुछ दिनों से अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसकी शूटिंग कुछ समय पहले पूरी हो गई है. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा के रोल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ अगले साल 2024 में रिलीज होगी. फिलहाल, फिल्म के प्रोडक्शन का काम चल रहा है. (फोटो साभार: IMDB)

कुछ समय पहले ‘पुष्पा 2: द रूल’ से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था, जिसमें वह दमदार अंदाज में दिखे. वहीं, मूवी से फहाद फासिल का लुक भी सामने आ चुका है. इस बार फिल्म में दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली फिल्म की कहानी जहां पर खत्म हुई थी वहीं से दूसरी फिल्म की कहानी शुरू होगी. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं.

 Source link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post